- जिले के बाल श्रम अधिकारी मौन, उत्तर प्रदेश सरकार के नौनिहालों के स्कूल भेजने की योजना असफल, 7 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे बेच रहे हैं कैंडी
- चलती बसों व भीड़ भाड़ इलाकों में बच्चों से कैंडी व्यापारी करा रहा व्यापार, जिम्मेदारों की आंखें बंद,
हरदोई। देश का भविष्य (स्कूली छात्र) मजदूरों का काम कर रहा है। जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए थी, उनमें कैंडी देखने को मिली हैं। चंद पैसों के लालच में मासूम स्कूल में शिक्षा छोड़कर सड़कों पर कैंडी बेचते देखे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कस्बे के रामलीला रोड पर लगी कैंडी फैक्ट्री में मालिक बच्चों को लालच देकर व्यापार कर आ रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार नौनिहालों को पढ़ाने-लिखाने के लिए बड़े-बड़े काम और दावे कर रही है। प्रदेश की बेहतरी के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं। इन सब कोशिशों के बीच प्रदेश में शिक्षा संबंधी योजना दागदार करने का मामला सामने आया है। बस स्टैंड पुलिस चौकी कस्बा अंबेडकरनगर आदि जगह पर भारी भीड़ भाड़ रहती है। ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक बस की भीषण जाम रहती है फिर भी चंद पैसों के लालच में मासूम जान हथेली पर रखकर कैंडी बेच रहे हैं।
Post a Comment