रिपोर्ट- नवनीत कुमार राम जी

पिहानी। कस्बे के अंबेडकरनगर पावर हाउस के निकट  एचडीएफसी बैंक शाखा का शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बैंक के जोनल हैड अभिनव एवं क्लस्टर हेड तरुण खन्ना, पिहानी  विकास खंड अधिकारी उदयवीर दुबे स्वयं सहायता समूह के ब्लॉक मैनेजर सुशील यादव  ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर एचडीएफसी पिहानी बैंक मैनेजर विनय कुशवाहा ने कहा कि बैंक से क्षेत्र के किसान, व्यापारी, विद्यार्थी एवं अन्य सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। यहां छात्रों के लिए लोन की व्यवस्था भी रहेगी। एचडीएफसी बैंक भारत का प्रमुख बैंक है,जिसकी स्थापना मुंबई में अगस्त 1994 में की गई थी। जनवरी 1995 में बैक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य करना शुरू किया था।इसकी शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में है। वैसे तो एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बडा प्राइवेट वाणिज्य बैंक है और यह अपने ग्राहकों को 19 से भी ज्यादा सेविंग अकाउंट की सुविधा अपने ग्राहकों को मुहैया कराती हैं।ज्यादा लोगों के इस बैंक से जुड़ने का सबसे मुख्य कारण है Bank से मिलने वाली सुविधाएं और उनके फायदे है। इस मौके पर कई व्यापारी व किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post