हरदोई। दिमागी उलझन के चलते युवती ने घर के अंदर फांसी लगा ली।इस बीच वहां पहुंचें घर वालों ने आनन-फानन में फंदे से नीचे उतार कर उसे मेडिकल कालेज ला रहे थे। इसी बीच उसकी रास्ते में मौत हो गई।
बताया गया है कि सवायजपुर कोतवाली के सोनेपुर गांव निवासी छोटे भइया बुधवार को अपने खेत पर गया हुआ था। घर उसकी 24 वर्षीय पत्नी रीतू देवी और रीतू की बहन घर में अकेली थी। इसी बीच रीतू ने साड़ी से फांसी लगा ली। उसकी बहन ने देख लिया और शोर मचाने लगी। उसका शोर सुन कर घर वाले और आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन में रीतू को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर मेडिकल कालेज लाया जा रहा था। उसी बीच उसकी रास्ते में मौत हो गई। इस बारे में उसके पति छोटे भइया ने बताया कि रीतू को दिमागी उलझन बनी रहती थी। जिसके चलते उसने इस तरह का कदम उठाया। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी का लखनऊ से इलाज कर रहा था। शादी 7 साल पहले हुई थी। रीतू का मायका पाली थाने के लखमापुर में बताया गया है। फिलहाल उसके मायके वाले किसी भी तरह के आरोप से इंकार कर रहें हैं।
Post a Comment