- हादसे का शिकार हुआ किशोर बताया गया मानसिक विक्षिप्त
हरदोई। सण्डीला-उन्नाव रोड पर पैदल जा रहे किशोर को तेज़ रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ किशोर मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि सण्डीला कस्बे के मोहल्ला पुरानी तहसील निवासी मोहम्मद अकरम का 13 वर्षीय पुत्र सलीम बुधवार की शाम को सण्डीला-उन्नाव रोड पर पैदल जा रहा था। उसी वर्मा टिकरा दाऊदपुर के पास तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।हादसे की खबर सुनते ही वहां पहुंची पुलिस ज़ख़्मी किशोर को सीएचसी सण्डीला पहुंचाया। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सलीम के बारे में बताया गया है कि वह मानसिक विक्षिप्त था। वह अक्सर इधर-उधर घूमा-फिरता था। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।
Post a Comment