नवनीत कुमार राम जी

  • पुलिस सोती रही, लूट होती रही, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा , लूट की घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच में जुटी
  • पुलिस की ‘मुस्तैदी’ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। जहानी खेड़ा चौकी के अंतर्गत क्राइम बढ़ता जा रहा है। 

पिहानी। कोतवाली पिहानी क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी के अंतर्गत हन्न पसिगवा  निवासी अनूप पुत्र सुरेश मेडिकल स्टोर व ग्राहक सेवा केंद्र महमूद पुर सरैया गांव में खोल रखा है।आरोप है कि  बुधवार की रात 8:00 बजे अनूप अपने घर हन्न पसिगवा  दुकान बंद करके जा रहा था। अनूप जैसे ही महमूद पुर सरैया व हन्नपसिगवा बॉर्डर पर पहुंचा वैसे ही पहले से ही घात लगाए बैठे नकाबपोश लुटेरों ने तमंचा सटाकर 9000 रुपए लूट लिया। लुटेरों ने अनूप को  बाइक सहित गेहूं के खेत में पलट दिया।वारदात को अंजाम देकर लुटेरे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ करने के साथ नाकेबंदी करके घंटों छानबीन में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। घटना की बिंदुवार जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post