हरदोई। जिला महिला चिकित्सालय हरदोई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि प्रेमावती, अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई द्वारा बच्चियों को देवी किट, प्रमाण देकर उत्साहित किया गया। विशिष्ट अतिथि अलका गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा हरदोई हारा बेटियो के स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।
अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा बेटियो को उच्च शिक्षा, संस्कार देकर समाज मे आगे बढ़ने प्रेरित किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाबन, ’हरियावां, टड़ियावां, सण्डीला, अहिरोरी, बिलग्राम, मल्लावां, हरपालपुर पर भी कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुभ-होली व अनन्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सुशील कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संजीव श्रीवास्तव, विधि सह परिवीक्षा पिंकी सिंह, संरक्षण अधिकारी, रूबी देवी, सेन्टर मैनेजर, अविशेक कुमार मिश्र, वन्दना सिंह, प्रगोत सिंह, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment