हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सी०एंड0 डी०एस को आईटीआई शाहाबाद में बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विद्युत संयोजन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जीजीआईसी व बालिका छात्रावास का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास विकास विभाग को थानों में निर्माण कार्य समयबद्धता से कराने के निर्देश दिए। यूपीसिडको को निर्माणाधीन 4 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का कार्य तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडी गजेन्द्र तिवारी सहित सभी निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment