हरदोई। सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने पर ज़ोर दे रही है,उसी तरह शिक्षक और शिक्षिकाओं की ज़िम्मेदारी बन जाती है कि वे शिक्षा को और बेहतर बनाने में आगे आए,तभी समूचे समाज को शिक्षित बनाया जा सकता है।

ज़िला समेकित शिक्षा की डीसी आशा वर्मा ने मंगलवार को बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चरौली में नवीन कक्षा-कक्ष का लोकार्पण करते हुए उसे बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि तरक्की हासिल करने के लिए शिक्षित होना बहुत ज़रूरी है। बगैर इसके कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं से कहा कि उन्हें हर हाल में सरकार की मंशा को पूरा करना है। इस दौरान वर्मा ने सरस्वती वंदना के साथ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर नवीन कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया। संचालन शिक्षिका अंजलि पाण्डेय ने किया। प्रधानाध्यापिका ज्योति बाजपेई ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान विशेष शिक्षक शब्बन खां, अध्यक्ष प्रबंध समिति नीतू, उपाध्याय गीता, शिक्षिका साक्षी,अस्मत अफ़रोज़,पूजा सिंह,प्रतिभा शुक्ला व विभा सिंह मौजूद रहीं। साथ ही विपिन कुमार, रामकली और रामकांती का काफी सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post