हरदोई। शहर के रेलवेगंज में श्री राधाकृष्ण मंदिर पर फाल्गुन की रंगभरी एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में श्री शिव श्याम परिवार द्वारा भव्य श्याम संकीर्तन "आओ होली खेले श्याम के साथ" का आयोजन किया गया जिसमें हरदोई व शाहजहांपुर से आये भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा को रिझाया।
मंदिर पुरोहित पंडित कृष्ण मुरारी तिवारी जी द्वारा पूजन के बाद संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत गायक आर्यन अग्रवाल ने गणेश व बाला जी वंदना से की। इसके बाद हरदोई के भजन गायक सचिन राजा ने आओ शिव शंकर पधारो...., लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ.... खाटू को श्याम रंगीले रे खाटू को... लाज बचाने वाले तेरी मैं तेरी शरण मे आया.... कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार.... बरसे रंग गुलाल श्याम तेरी होली में.... सुना लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शाहजहांपुर से आये प्रमुख भजन गायक चित्रांश नमन ने साँवरिया आपा होली खेला जी..., लेने आजा खाटू वाले हरदोई के इस मोड़ पर...., होली खेल रहे बाके बिहारी आज रंग बरस रहा..., आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के....., लाये रंग गुलाल श्याम खेलेंगे होली.. होलिया में उड़े रे गुलाल..., मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया... जैसे कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। संकीर्तन का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रहा जिसमे सूरत स्टाइल में श्याम प्रेमियों ने हवा में फूल उछाल कर बाबा श्याम के साथ होली खेली।
श्री शिव श्याम परिवार के संरक्षक नवीन अग्रवाल व ग्राम काईमाउ से श्याम भक्त सुमित तिवारी ने सभी आगुन्तक गायकों को श्याम पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूजन कार्यक्रम विजय अग्रवाल व वेदप्रकाश गुप्ता राजू ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में संगीत वीरेंद्र जागरण पार्टी ने दिया। इस अवसर पर शिव श्याम परिवार के सदस्य ऋषभ पांडे, विमलेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, दीपक गुप्ता, राहुल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, रामनाथ गुप्ता, अनिकेत मिश्रा, अमित अग्रवाल, अतुल गुप्ता, राजकिशोर अग्रवाल, आदेश जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे। श्री शिव श्याम परिवार महिला मंडल की तरफ से राज अग्रवाल, रीतू अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल आदि श्याम प्रेमी मौजुद रहे । आरती के बाद सभी श्याम भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
Post a Comment