हरदोई। मित्र परिवार उत्तर प्रदेश द्वारा 09 मार्च गुरुवार को होली महोत्सव , राम वाटिका मैदान चौक, शाहाबाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। होली महोत्सव के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव  के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, सांसद जय प्रकाश रावत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमांवती पी के वर्मा के मुख्य आतिथ्य में होने वाले होली महोत्सव को भव्य बनाने के लिए वार्डवार टोली प्रमुख नियुक्त किये गए है। 

दिलावरपुर वार्ड में गौरव पाल,खेड़ा बीबीजई में सुमित सिंह,, सैय्यदवाड़ा में सन्तोष कुशवाहा,महुआटोला में अनिल कुमार सिंह,अल्हापुर सैदीखेल में कमलेश राठौर ,सुलेमानी में कंचन शर्मा,चौक में सुनील कुमार रस्तोगी"सोनी", वज़िदखेल में रिजवान अली खां कल्लू मेंबर,गिंगियानी में डॉ महेश राठौर,अल्हापुर इब्नेजई में शिव प्रसाद श्रीवास्तव,गिलजई में अनूप शर्मा,गढ़ी में राम नरेश कश्यप,बाजार शम्भा में प्रभाकर बाजपेई,महमंद में इमरान खां,खेड़ा बलायकोट में सत्येन्द्र मौर्य,कटरा में सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव,मौलागंज में नवनीत गुप्ता,खत्ता जमाल खां में संजय कुमार अग्निहोत्री"सोनू",सरदारगंज मे नीरज श्रीवास्तव,बरुआ बाजार में कृष्णकांत श्रीवास्तव"मुन्ना",दिलेरगंज में आशुतोष मिश्र,खलील में योगेन्द्र यादव, बजरिया में डॉ आशीष अवस्थी"सोनू" एवं बुद्ध बाजार में सूरज शुक्ला  को टोली प्रमुख मनोनीत किया गया।ये सभी वार्डों के टोली प्रमुख घर घर जाकर परिवार के सदस्यों से मित्र परिवार के होली महोत्सव में शामिल होने का आग्रह करे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post