पाली\हरदोई। मंगलवार बीती रात को रामलीला चौराहा के पास अचानक खोखे में आग लग जाने से आग की चपेट में आकर चार दुकानों के खोके के अंदर रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। बुधवार सुबह पीड़ित दुकानदारों ने थाने पहुँच कर तहरीर दी है।
कस्बे के मोहल्ला सरायसैफ निवासी विजय यादव ने बताया कि उसकी रामलीला चौराहा के पास राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सामने लकड़ी का खोखा रखा है। जिसमें वह रेडीमेड की दुकान चलाता है। मंगलवार रात अचानक उसके खोखे में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने पास में रखे कस्बा निवासी सलीम, निशात और अंजार हसन के खोखे को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुँच गये और आग पर पानी डालकर जैसे तैसे काबू पाया। इस अग्निकांड में विजय रेडीमेड, अंजार रेडीमेड, निशात अली रेडीमेड और सलीम का लाखो रुपये का नुकसान हुआ है। व्यापारियों के मुताबिक नगर पंचायत और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई, लेकिन मौके पर न फायरब्रिगेड पहुँची न ही नगर पंचायत का टैंकर। थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment