हरदोई। सण्डीला के महगवां न्याय पंचायत में सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवासों में आपात्रों को किये गए आवंटन व भेजी गई प्रथम किस्त को भाजपा नेता ने जिलाअधिकारी से शिकायत कर जांच कराकर रिकवरी व सचिव पर कारवाई की मांग की है। बता दे मामला सण्डीला विकास खण्ड के न्याय पंचायत महगवां का है। देवपाई निवासी भाजपा नेता सुनील राजवंशी ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र व पांच ग्राम पंचायतों की अपात्र सूची सौपी है।जिसमें बताया की सचिव व प्रधानों ने मिलकर निजी लाभ के चलते आवास में बड़ी हेरा-फेरी की है।

जिसमें पात्र लाभार्थियों को अपात्र कर नाम सूची से हटा कर उनकी जगह बड़ी संख्या में आपात्रों का चयन कर दिया है।जिसके चलते गरीब पात्र लाभार्थी पीएम आवास से वंचित रह गये है।और अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है। महगवां न्याय पंचायत कें ऐरका,भेरका,महगवां गहिरा,गोगादेव ग्राम पंचायतों में 2022-23 में सचिव मुकेश यादव 352 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर लगभग सभी में लाभार्थियों प्रथम किस्त जारी कर दी है।जिसमे 122 आवास आपात्रों का चयन कर प्रथम किस्त भी भेज दी है।जिसमें ऐसे भी लाभार्थी शामिल है। जिनके पास ट्रैक्टर,कारखाना,पक्के मकान है व शहरों में भी मकान बना रख्खा है।उनको भी आवास सूची में पात्र कर नियमों का खुला उल्लंघन सचिव ने किया है।भाजपा नेता ने पूरे मामले की जिलाअधिकारी से शिकायत कर आपात्र लाभार्थियों की उच्च स्तरीय जांच कराकर भेजी गई धनराशि की रिकवरी कराकर भृष्ट सचिव पर कारवाई की मांग की है। 

इस सबंध में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बताया शिकायत मिली है टीम गठित कर जांच कराई जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post