हरदोई। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने कलेक्टर परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव के नेतृत्व में एकत्रित होकर महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के पावन बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम भारत माता के गगनभेदी जयघोष के साथ बलिदान दिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया तथा देशभक्त को उत्प्रेरित करते हुए राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया। 

महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सिंह सेवक गुप्त जय शिव ने कहा स्वतंत्रता संग्राम के हवन कुंड में अपने प्राणों की आहुति देकर सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने जो वैचारिक क्रांति का आगाज किया था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उक्त क्रांतिकारियों ने राष्ट्र में सोई युवा शक्ति को जागृत कर मां भारती पर मर मिटने का संकल्प कोअमित किया था। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, प्रवक्ता राम बहोरन मिश्रा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, हरदोई बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदोई जनपद के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद कुमार त्रिपाठी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल प्रदेश संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ हरदोई बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रशासन अधिवक्ता शुभम द्विवेदी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता संदीप अग्निहोत्री युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अधिवक्ता नीलू त्रिवेदी जिला संगठन मंत्री हरदोई बार एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता शुभम गुप्ता युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत पांडे, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद त्यागी जिला उपाध्यक्ष प्रभु नारायण त्रिवेदी  कमल किशोर अधिवक्ता अरविंद सिंह शशिकांत सिंह देवदत्त भास्कर मेवालाल ऋषि नाथ कुलदीप शुक्ला कौशलेंद्र यादव देवेश मिश्रा दिनेश यादव जिला प्रवक्ता आशुतोष राठौर अमित मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज पांड हरीश चंद्र ब्रजकिशोर मेवालाल शैलेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों अधिवक्ता कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने कांति दिवस में भाग लेकर देशभक्ति को उत्प्रेरित किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post