हरदोई। जेके पब्लिक स्कूल का मेधावियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्कूल के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर्य देश दीपक तथा बालाजी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीपी कटियार , डॉ आर एस तोमर, डॉ सुरेश अग्निहोत्री व ध्रुव अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव मोहन अवस्थी व समता अवस्थी ने बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिक्षिका प्रीति ने जेके पब्लिक स्कूल का पूर्ण परिचय प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत अनाहिता द्विवेदी के माँ काली पर आधरित एकल नृत्य से हुई जिसे काफी सराहना मिली। उसके उपरांत बाद नर्सरी व केजी के बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आर्य देश दीपक ने अपने संस्मरण भी सुनाए। कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं द्वारा कोविड काल मे डॉक्टर्स की स्थित पर नाटक प्रस्तुत किया। 

छात्राओं द्वारा कोविड वारियर्स को नृत्य के द्वारा नमन किया गया। इसी क्रम में अणिमा शुक्ला के द्वारा वायलिन पर होठों से छू लो तुम... मेरा गीत अमर कर दो को सभी की सराहना मिली। शिक्षक अभिषेक ने करोके पर अपनी प्रस्तुतियां दी। अंत में आए हुए अतिथियों को स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव मोहन अवस्थी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा सभी अभिभावकों का आभार जताया गया। संचालन शुभा दीक्षित ने किया।इस मौके पर अविनाश मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, बालकृष्ण जिंदल राजवर्धन श्रीवास्तव सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post