रिपोर्ट-संजय मिश्रा आई 

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अहिरोरी के पसिया ताली गांव आगे जा रहे मोटरसाइकिल सवार को पीछे से बोलेरो ने मारी टक्कर मौके पर हुई दोनों की मौत। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार पुत्र नारायण उम्र 52 वर्ष गांव बरखेरवा अपने घर आ रहे थे पड़ोस गांव के ही अतुल उनके साथ में थे। पसिया ताली गांव के पास पीछे से बोलेरो यूपी 30 ए एक्स 9107 ने पीछे से बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मारी बाइक सवार कूदकर नीचे जा गिरे सर के बल गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों ने भाग रहे बोलेरो सवार का पीछा किया लेकिन पकड़ न पाए और उसका नंबर नोट कर लिया परिवार में रो रो कर बुरा हाल है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post