हरदोई। वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार हरदोई ने बताया है कि आज जिला कारागार मे जुर्माने के बदले सजा काट रहे 02 बन्दियों की अर्थदण्ड की धनराशि शिवपाल सिंह जन कल्याण संस्थान के सहयोग से रू0 1250 की धनराशि जमा करने के पश्चात सिद्वदोष बन्दी रावेन्द्र पुत्र रामविलास एवं बन्दी रामशरण पुत्र छोटे को कारागार से मुक्त कर दिया गया।
मुक्ति के समय बन्दियों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए मानसिक रूप से भविष्य मे कभी भी पुनः अपराध न करने एवं अपराध से दूर रहने का शपथ लिया गया एवं उपहार स्वरूप हनुमान पुस्तक हस्तगत कराया गया।
Post a Comment