हरदोई। जिला युवा अधिकारी, सुश्री प्रतिमा वर्मा ने बताया, कि नेहरू युवा केंद्र, संगठन द्वारा प्रत्येक 2 वर्ष में सभी विकास खण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको की तैनाती की जाती है। इस वर्ष भी जनपद के सभी विकास खण्डों में दो दो राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवम कार्यालय हेतु दो अन्य स्वयंसेवकों की भर्ती की जानी है। इस प्रकार 19 विकास खण्डों में 38 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक और 02 अतिरिक्त कार्यालय हेतु कुल 40 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का चयन होना है। जिसके लिए आवेदन 23 मार्च 2023 से ऑनलाइन https://nyks.nic.in/nycapp/strmainnycapp.asp  के मध्यम से शुरू किए जा चुके है। आवेदन करने की अंतिम तिथि-09 मार्च 2023 है। आवेदन के पश्चात सबमिट किए गए फार्म को प्रिंट आउट निकाल कर समस्त साक्ष्य और संलग्नको के साथ कार्यालय में हाथो हाथ या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना आवश्यक है। आवेदन करने वाला युवा कम से कम 10वी पास हो, उसकी आयु 01 अप्रैल 2023 को  18 से 29 वर्ष के बीच हो। आवेदनकर्ता हरदोई जनपद का मूल निवासी होना चाहिए और वर्तमान में अपने मूल ब्लॉक में निवास करता हो।

 निवास किसी भी संस्था या विद्यालय का नियमित छात्र नही हो। पूर्व में या तत्काल में कभी भी राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक नही रहा हो। इन राष्ट्रीय युवा स्वनसेवको को अधिकतम दो वर्षो के लिए, कुल मिलाकर रु.  5000/ प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेगा। यह न तो कोई वेतन भोगी रोजगार है, और न ही स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा  करने का अधिकारी होगा। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पद हेतु महिला एवम पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, आदि हेतु विषयो पर जन जागरूकता करने का भाव रखने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, हरदोई से संपर्क करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post