- कछौना कोतवाली के हथौड़ा रोड पर रानीबाग के पास हुआ हादसा
हरदोई। बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे पति-पत्नी को तेज़ रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। शुक्रवार की शाम को हुए इस हादसे में पति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि कछौना कोतवाली के कलौली गांव निवासी 35 वर्षीय विमलेश पुत्र रामशंकर शुक्रवार की शाम को अपनी 30 वर्षीय पत्नी सुशीला को साथ ले कर बाइक से अपनी रिश्तेदारी में हथौड़ा गांव जा रहा था। उसी बीच रास्ते में हथौड़ा रोड पर रानीबाग के पास किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में विमलेश की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सुशीला बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। विमलेश अपने दो भाइयों में बड़ा था, उसके छोटे भाई विपिन ने बताया है कि मेहनत-मज़दूरी करने वाले उसके भाई विमलेश के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Post a Comment