• कुछ दिन लापता रहने के बाद शनिवार को नहर के किनारे पड़ा था शव

हरदोई। गाज़ियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला युवक अपनी ससुराल आया हुआ था, वहीं से वह लापता हो गया।उसकी तलाश की जा रही थी।उसी बीच शनिवार की सुबह वहीं गांव के पास से निकली नहर के किनारे उसका शव पड़ा हुआ देखा गया। शरीर पर कई चोंटे थी, जिससे उसके पिता ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के नयागांव निवासी सुरेंद्र का 28 वर्षीय पुत्र दुर्गेश गाज़ियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।उसकी ससुराल बेनीगंज कोतवाली के ही जिंगलापुर बताई गई है। दुर्गेश गाज़ियाबाद चला गया तो उसकी पत्नी जदुरानी अपने मायके चली गई। बताते हैं कि दुर्गेश 16 फरवरी को गाज़ियाबाद से अपनी ससुराल पहुंचा,जहां से वह एक ही दो दिन बाद से अचानक लापता हो गया। उसके ससुर पुतान ने बताया कि दुर्गेश की काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।इसी बीच शनिवार की सुबह गांव के बाहर से निकली नहर के किनारे दुर्गेश का शव पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया।  दुर्गेश के शरीर पर कई चोंटे दिखाई दी,जिस पर उसके पिता सुरेंद्र का आरोप है कि दुर्गेश की उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर हत्या की। उसने बताया है कि चार भाइयों में दुर्गेश बड़ा था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा है।पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post