रिपोर्ट- नवनीत कुमार राम जी
- आरपी एस एम स्कूल के प्रबंधक रजनीश शुक्ला राजन ने कहा कि शिक्षण कार्य के साथ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी
पिहानी। कस्बे के आरपी एसएम पब्लिक स्कूल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर सेज् डॉक्टर जुबेर डॉक्टर हीरा मुमताज, डॉक्टर सिविली ले रहे हैं छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सक व उनकी टीम ने एक-एक बच्चे की कान, आंख, नाक, तालू, स्किन आदि की बारीकी से जांच की। सभी बच्चों का वजन व लंबाई का भी सूची बनाई। स्वास्थ्य में गड़बड़ी से जुड़े बच्चों को दवा दी गई। इस बाबत चिकित्सक डॉ. जुबेर ने बच्चों से कहा कि स्वच्छ रहने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है। सभी अपने शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान दें। भोजन के पूर्व व बाद में हाथ धोएं। प्रतिदिन शौच जाएं। नियमित स्नान करें।
डॉक्टर बिंदु ने कहा कि बच्चे में छोटी उम्र से ही अच्छी आदतों को डालें। सूर्योदय के पूर्व ब्रह्मा मुहूर्त में जगकर व्यायाम का अभ्यास करें। सूर्योदय के पूर्व यदि प्रतिदिन व्यायाम करेंगे तो शरीर की ताजगी बनी रहेगी। खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा सभी विद्यार्थी बनाएं। विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा एक घंटी खेल के लिए भी समय निकालकर खेल का आनंद उठाएं। शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन का सारा कार्य करने में आनंद आएगा। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़े कई टिप्स दिए।
Post a Comment