हरदोई। होली त्यौहार के मद्देनजर मिठाई की दुकानों के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों में बढ़ रही मिलावट खोरी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है तथा मिलावटखोरों पर कार्यवाही भी की जा रही है जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने बताया कि सभी उप जिलाधिकारियों तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थ में मिलावट खोरी करने वालों के विरुद्ध नजर रखने तथा छापेमारी की जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

जिसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है तथा मिलावटखोरों पर कार्यवाही की जा रही इसके अलावा उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि ऐसी भी कहीं पर गड़बड़ी देखे तो तत्काल जिला प्रशासन को जानकारी दें तथा व्यापारियों से भी अपील की है की त्यौहार का समय है खाद्य पदार्थों में मिलावट कर स्वास्थ्य व सेहत के साथ खिलवाड़ ना करें नगर मजिस्ट्रेट तिवारी ने इस अवसर पर होली पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए आम जनमानस से अपील की है कि रंगों के इस्तेमाल के लिए केवल हर्बल रंगों का प्रयोग करें केमिकल रंगों का प्रयोग बिल्कुल ना करें इसके लिए सावधानी बरते हैं प्रकृति भी बसंत ऋतु के रूप में  संदेश दे रही है की हर्बल रंगों का ही प्रयोग किया जाए। 



Post a Comment

Previous Post Next Post