- भीड़ के बीच पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्ज़े में लिया, बिलग्राम-कन्नौज रोड हुए हादसे से मची अफरा-तफरी
हरदोई। बिलग्राम-कन्नौज रोड पर तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे राहगीर को कुचल दिया। जिससे उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने भीड़ के बीच ट्रैक्टर को अपने कब्ज़े में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि घासीराम पुरवा निवासी 42 वर्षीय लवकुश पुत्र विश्राम मंगलवार की दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे कन्नौज रोड पर ढपरापुर परसोला के बीच सड़क पर पैदल जा रहा था।
उसी बीच आलू लाद कर कन्नौज की तरफ जा रहे तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मारते हुए कुचल दिया, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।इस बीच ड्राइवर ट्रैक्टर को वहीं छोड़ कर भाग निकला। हादसे का पता होते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्ज़े में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां भेजा है। इस बारे में एसएचओ बिलग्राम फूल सिंह ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है और तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment