बेनीगंज/हरदोई। शनिवार को पिछले सात दिनों से लापता नयागांव निवासी एक युवक का शव उसके ससुराल गांव की नाली में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। परिजनों के मुताबिक मृतक ससुराल में पत्नी से बिवाद के बाद से ही गायब था। जिसकी शिकायत उसकी पत्नी द्वारा स्थानीय थाना पर दर्ज कराई गई थी। मृतक के पिता सुरेंद्र पुत्र जगन्नाथ निवासी नयागांव के अनुसार बेनीगंज थाना क्षेत्र के गेंगलापुर गांव किनारे पश्चिम ओर नाली में मैने खोजबीन के पश्चात् सुबह सात बजे अपने पुत्र के शव को पड़ा पाया। उसकी शिनाख्त अपने बेटे दुर्गेश के रूप में की और पुलिस को सूचित किया। सुरेन्द्र ने बताया कि उसके पुत्र की शादी 6 साल पहले गेंगलापुर निवासी भूटान की बेटी रानी के साथ हुई थी मृतक दुर्गेश लगभग 9 माह से गाजियाबाद में मजदूरी करता था। 15 फरवरी को दुर्गेश अपनी ससुराल आया था ससुराल में ही 18 फरवरी को किसी बात को लेकर पत्नी रानी से झगड़ा हो गया। 

उसी रात लगभग 11 बजे के बाद से वह गायब था घर नहीं पहुंचने पर हम सभी ने खोजबीन की पर जानकारी नहीं हुई। पीड़ित मृतक के पिता ने यह भी कहा कि मैं प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली तक कई बार गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई इंस्पेक्टर कहते हैं कि मृतक दुर्गेश की पत्नी द्वारा पूर्व में दी गई गुमशुदगी सूचना में मामला तरमीम हो जाता है ये विवेचना का पार्ट है। नए प्रार्थना पत्र की आवश्यकता नहीं है। इस वजह से नया शिकायती पत्र लिया नहीं जा सकता। मेरी बहू रानी का चाल चलन ठीक नहीं था। मुझे संदेह है कि उसने अपने भाई पवन पुत्र पुतान व उसके पिता पुतान पुत्र महिपाल चचेरे भाई भुपेंद्र पुत्र राम भजन राहुल पुत्र चुन्नू लाल निवासी गण गेंगलापुर ने मिलकर मेरे पुत्र दुर्गेश की हत्या की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को आईजीआरएस के मध्यम से शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post