हरदोई। जूनियर हाईस्कूल की कक्षा सात की छात्रा ने अपने घर के कमरे में अंगौछे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इस बारे में परिवारीजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रतीकात्मक:फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनार थाने के जगदीशपुर निवासी राजपाल के दो बेटे और दो बेटियां हैं। 13 वर्षीय बेटी संध्या गांव के जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती थी। राजपाल किसी काम से शहर आया हुआ था। घर में उसकी बीमार पत्नी थी। संध्या और उसके भाई-बहन स्कूल गए हुए थे। शाम को जब राजपाल घर वापस लौटा तो वहां उसके दूसरे मकान के कमरें में संध्या का शव अंगौछे से फंदे पर लटक रहा था। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर (रिजर्व) सैय्यद नसीरुद्दीन पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम को भेजा।
Post a Comment