• नशे की लत ने 6-6 बच्चों की तरफ से कर दिया था बे-परवाह

हरदोई। नशेड़ी बाप ने नशे के आगे कुछ भी नहीं दिखाई देता था। उसे इसकी भी परवाह नहीं रहती थी कि उसके बच्चों ने खाना खाया या भूखे पेट ही सो गए। उसे होश आया तो लेकिन होश में अपनी जान गंवा बैठा। शुक्रवार को उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

प्रतीकात्मक तस्वीर 

मामला शाहाबाद कस्बे की कांशीराम कालोनी का है। वहां 40 वर्षीय वसीम पुत्र खैराती अपनी पत्नी और 6-6 बच्चों के साथ रह रहा था। नशे का लती हो चुका वसीम ने कभी अपने बच्चों की कभी कोई परवाह नहीं की। इधर-उधर से वह जो कुछ भी कमाता था,सारा का सारा नशे में खर्च कर देता था। वसीम की इस तरह की हरकत और छोटे-छोटे बच्चों को भूख से बिलखता देख उसकी पत्नी गुड़िया से बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने दूसरों के घरों में काम करना शुरू कर दिया। शुक्रवार की शाम को नशे की हालत में घर पहुंचें वसीम ने देखा कि उसके बच्चे रोटी के लिए रि-रिया रहें हैं। उन्हें देख कर अचानक उसे अपने से नफरत सी हो गई और अंदर कमरे़ में जा कर उसने फांसी लगा ली। बच्चों के रोने-चिल्लाने पर आस-पड़ोसियों को इसका पता हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post