सवायजपुर\हरदोई। केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत सवायजपुर तहसील के निकट शकुंतला देवी इंटर कॉलेज मे बच्चो ने साफ सफाई क़ो लेकर कभी गंदगी ना फैलाने और आस पास भी 10-10 लोगो क़ो ऐसी शपथ दिलाने की शपथ ली।
जिसके बाद विद्यालय मे बच्चो एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू ने की। विद्यालय प्रबंधक एवं समाजसेवी राजू ने बताया की साफ सफाई का जीवन मे बहुत महत्त्व है जिससे हमारे आस पास का वातावरण भी साफ सुथरा रहता है और गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
विद्यालय के शिक्षक कर्ण सिंह राणा ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 क़ो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरआत की गई और उसी के तहत 1 से 15 सितंबर तक चलाये जा रहे स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय मे सफाई अभियान चलाकर बच्चो क़ो शपथ दिलवाई गई है। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप शुक्ला समेत पूरा स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।
Post a Comment