हरदोई। शहर के रामनगर मोहल्ले में कर्म योगी संत श्री बच्चा बाबा जी महाराज के आश्रम पर संपन्न हो रही श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ शहर के बड़े चौराहे स्थित मंदिर पर पूजन अर्चन के साथ कर्मयोगी श्री बच्चा बाबा के संरक्षण में शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुची जहां पर कथा व्यास ओम जी महराज ने मुख्य कलश का विधिवत पूजन कराया। तथा भागवत कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य के जीवन में बहुत से ऐसे अवसर आते हैं जब वह धर्म कर्म कर्म से जुड़कर अपनी भौतिक चीजों को संभालने के लिए परमात्मा से निवेदन करता है।
लेकिन भागवत ही ऐसी कथा है जो मानव जीवन को परम लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होती है श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पंडित जी महाराज ने कहा कि वृंदावन में जब ज्ञान बैराग और भक्ति को श्रीमद् भागवत कथा से वंचित रहकर कष्ट हुआ तो नारद जी ने हरिद्वार में जाकर श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण कराया और तब से भक्ति ज्ञान और वैराग्य तीनों अपना-अपना काम करने लगे इसी तरह इस संसार में आने के बाद यदि मनुष्य धर्म के क्षेत्र से विमुख होता है तो उसका यह दुर्भाग्य ही हो जाएगा कथा के प्रथम दिवस उन्होंने धुंधकारी और गोकर्ण की कथा को सुनाया इसके साथ ही व्यास जी महाराज ने कई तात्विक विवेचनों के माध्यम से श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व को बताया इस अवसर पर मुख्य रूप से कथा यजमान हरनाथ सिंह व उनकी धर्मपत्नी अर्चना सिंह समेत सैकड़ो महिला पुरुष भक्त मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव ने किया और परम संत बच्चा बाबा जी महाराज ने भी पूरे समय उपस्थित रहकर भक्तजनों को आशीर्वाद दिया।
Post a Comment