हरदोई। जनपद की प्राचीनतम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री सरस्वती सदन का तीन दिवसीय हिंदी दिवस समारोह मंगलवार को आरंभ हो गया है समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक संचालित राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार ने किया अपने संबोधन में राष्ट्र उत्थान में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्पष्ट करते हुए लोगों का आवाहन किया कि वह हिंदी के उज्जवल भविष्य के विषय में नई पीढ़ी को अवगत कराए। समारोह के पहले दिन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रशन्न मंच प्रतियोगिताओं में ढाई सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभा किया।
मां सरस्वती की वंदना श्रवण रही मिश्र ने प्रस्तुत की अतिथियों का स्वागत सदन अध्यक्ष अरुणेश वाजपेई ने करते हुए भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की मंत्री मनीष मिश्रा ने संक्षिप्त व आख्या पढी कार्यक्रम का संचालन महेश मिश्रा ने किया पुस्तकालय अध्यक्ष सीमा मिश्रा ने आगत अतिथियों के प्रति आभार जताया चित्रकला प्रतियोगिता अनिल श्रीवास्तव और गिरीश डिडवानिया के संयोजन में संपन्न हुई वहीं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का उत्तरदायित्व कैरियर अकादमी के अनिल अवस्थी ने उठाया प्रश्न के सही उत्तर देने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग वैभव मिश्रा रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज ने प्रथम द्वितीय स्थान निहारिका सिंह बेणी माधव विद्यापीठ इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर मोनू गुप्ता एसडी इंटर कॉलेज तथा अर्पणा सिंह को सांतवना पुरस्कार वेणी माधव विद्यापीठ इंटर कॉलेज को प्राप्त हुआ जूनियर चित्रकला प्रतियोगिता यशवर्धन प्रथम सेंट जेम्स ज्योति स्थान साक्षी आर्या बेनी माधव विद्यापीठ तृतीय स्थान हर्ष वर्मा सेंट जेम्स तथा आदित्य कश्यप राम जूनियर हाई स्कूल को प्राप्त हुआ प्रश्न मंच में अनुराग गुप्ता सनातन धर्म इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान आस्था सिंह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तृतीय स्थान पर आगया सिंह सेंट जेवियर स्कूल तथा आयुष कटियार रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज को सांतवना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
Post a Comment