हरदोई। मारुति सुजुकी की न्यू कार इनविक्टो के लॉन्च किए जाने के अवसर पर कान्सेप्ट कार्स नेक्सा, लखनऊ चुंगी, हरदोई के शो-रुम पर मुख्य अतिथि प्रशान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट हरदोई के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके न्यू कार इनविक्टो की लॉचिंग की गई।
इस अवसर पर कान्सेप्ट ग्रुप के डायरेक्टर सजीव अग्रवाल, सी0ई0ओ0 यशवर्धन अग्रवाल व मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्यवर्धन अग्रवाल ने बताया कि जिन कारों को खरीदने हेतु शहर के प्रतिष्ठित ग्राहको को महानगरों की और दौडना पडता था अब उनके लिये हरदोई शहर में ही मारुति ने यह कार नेक्सा शो-रुम पर उपलब्ध करा दी है।
कान्सेप्ट ग्रुप के वाईस प्रेसिडेन्ट प्रवीन सिंह ने बताया कि पहली बार इंटेलिजेन्ट इलेक्ट्रिक हाईब्रिड विद माल्टीपल ड्राईव मोड, 20 ली0 इंजन और 7-8 सीटर में लॉच किया गया है । इसके साथ ही इसमें 360 व्यू कैमरा, सुजिकी कनेक्ट, 6- एअर वैग के साथ अन्य फीचर्स के साथ बाजार में उतारी गई है।
इस मौके पर उपस्थित अतिथि ऑचलिक प्रबन्धक बैंक आफ इण्डिया कुमार प्रशान्त, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के प्रबन्धक आशीष मिश्रा तथा पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पंकज पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता रामऔतर शुक्ला, त्रिलोकी सिंह, रमेश सिंह सोमवंशी, अभय शंकर गौण व डा० संदीप कटियार, बालकिशन जिन्दल, आशीष महेश्वरी, समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, केशव गुप्ता तथा उपस्थित ग्राहकों ने भी इस कार के सभी फीचर्स की बहुत सराहना की। साथ ही इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति व कान्सेप्ट कार्स के पदाधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment