हरदोई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला स्पोर्ट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 अपर जिला जज द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्टेडियम में उपस्थित बच्चो को जीवन में खेल के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी दी तत्पश्चात हॉकी  फाइनल मैच सी0एस0 एकेडमी बनाम हरदोई स्टेडियम के मध्य खेल का उद्घाटन किया । इस अवसर उप क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी, पी0एल0वी0 मोहमद सिराज, स्टेडियम के कोच व अन्य स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post