मुकेश सिंह पत्रकार
संडीला\हरदोई। वि०ख० सण्डीला में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार और वि०खण्ड के समस्त विद्यालयों के प्र0अ0/ई0 अध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन बी. आर. सी. प्रागण/जूनियर हाई स्कूल सण्डीला मे किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई , विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। साथ ही CM. फेलो कुo किरन तथा यनीसेफ से संजीव शुक्ला ने प्रतिभाग किया।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा विभाण द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन के अनुपालन पर जोर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपन उद्बोधन मे विकास खंड संडीला के प्र०चार्य/ ई0अ० से निर्धारित समयावदि 'अनुपालन में निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु आह्वान किया तथा सभी योजना के समय से क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर विकास संडीला सन 2022 में कक्षा 8 के ऐसे छात्र/छात्राए जो राष्ट्रीय आप एवं योग्यता आधिरित परीक्षा में नित हुए कुल 23 छात्र /छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर एवं उस विद्यालय के प्रअ/ई0 अ 0 को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और आगामी वर्षो मे इसी भांति उपलब्धि हेतु प्रेरित किया। इसी के साथ नवोदय विद्यालय मे चयनित पहताईया के बच्चों के अभिभावक व शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में विकास खण्ड के सभी नोडल शिक्षक प्र अ / ई0अ० एवं समस्त बी आर सी स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विक्रांत कुमार ने किया। कार्यक्रम मे शिक्षक प्रतिनिधि अनन्त कुमार अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष स्कूल शिक्षक संघ,अमृतलाल मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, देबेन्द्र बाजपेयी संयोजक प्राथमिक शि0 संघ, पवन शुक्ला,वरिष्ठ कार्यालय सहायक सतेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
Post a Comment