हरदोई। सांडी विकास खण्ड में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है अपने ही कारनामे में फंसते आ रहे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी क्या होगी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही।
ताजा मामला सांडी ब्लाक के ग्राम पंचायत सठियामाऊ के ग्राम लक्ष्नपुरवा का सामने आया संदीप पुत्र विक्रम निवासी ग्राम लक्ष्नपुरवा ने जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि संदीप की पत्नी रानी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आया था ग्राम प्रधान मन्नीराम संदीप से रुपए की मांग कर रहे थे रुपए न मिलने पर ग्राम प्रधान ने संदीप को आवास का लाभ नही दिया उर्मिला देवी पत्नी विजय कुमार को s c वर्ग का दिखाकर आवास का लाभ दे दिया जब कि उर्मिला पत्नी विजय कुमार सामान्य वर्ग के ब्राह्मण जाति के है साथ ही साथ यह भी बताया कि इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान ने अनेको अपात्र लोगो को आवास दे दिए है।
Post a Comment