हरदोई। श्रावण मास के चलते प्रधान राकेश कुमार की अगुवाई में  रहीमपुर से 9 विशाल कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों कांवरियों का जत्था राजघाट से गंगा जल ले कर जलाभिषेक करने गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए।

प्रधान राकेश ने बताया कि श्रावन मास में गांव से शिव भक्तों द्वारा कई सालों से विशाल कांवर यात्रा निकाली जाती है। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन के दावेदार रहे नौशाद नदवी ने अपनी टीम के साथ बड़ी बाज़ार में कांवरियों के जत्थे स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाया और जल-पान कराया। नदवी ने कहा कि हिन्दुस्तान कई धर्मो का गुलदस्ता है । जहां हर धर्म शांति का प्रतीक है। सभी को चाहिए कि आपस में मिल-जुल कर एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें और देश के भाई-चारे को बरकरार रखें। इस दौरान मुस्तकीम खां,सलीम खां, सामीन, प्रदीप भारद्वाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post