शाहाबाद\हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के  मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत यहां 1962 के चीन युद्ध में नेफा लद्दाख में शहीद हुए शहीद गंगा प्रसाद सैनी निवासी मोहल्ला मीरा बस्ती के भाई विदुर सैनी को सम्मानित किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह और सरदारगंज चौकी इंचार्ज आदि मौजूद रहे। 

इस मौके पर कोतवाल डीके सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिल में वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना है और देश के प्रति जागरूकता को बढावा देना है। इस अभिमान के फलस्वरूप हम भारतवासियों के भीतर स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र के प्रति जुडाव और लगाव गहरा होगा। डीके  सिंह ने कहा किदेश की वीरागंनाओ और वीरों का जितना आभार प्रकट किया जाए वो भी उनकी कुर्बानी के आगे फीका है।जो वीर देश के लिए तिरंगे में लिपटकर आते है उन सभी का सम्मान करने के लिए हम सभी भारतवासियों को ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post