हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल काप सर्वे (ई-पड़ताल) हेतु जनपद स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पर्याप्त योग्यता के राजस्व विभाग के 2 कार्मिक, कृषि व उद्यान विभाग के एक-एक कार्मिक की तैनाती गयी है। 


उन्होंने राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार पीयुष भार्गव, नायब तहसीलदार अनेक सिहं, कृषि विभाग से प्रा0 सहायक-सी तथा उद्यान विभाग से सहा0 उद्यान निरीक्षण अपूर्व दूबें की तैनाती एग्री स्टैक परियाजना के अन्तर्गत डिजिटल काप सर्वे (ई-पड़ताल) हेतु जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क की स्थापना तहसील सदर हरदोई में की जाती है। नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सर्वेयर, सुपरवाइजर एवं वेरीफायर को स्थानीय स्तर पर तैनाती एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल काप सर्वे (ई-पड़ताल) से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करेगें। हेल्प डेस्क/कन्ट्रोल का रूम का नम्बर 7905903852 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post