हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने/अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने, मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में चिरंतन रूप से स्थित प्रेम को और भी सुपुष्पित कराने एवं स्वतंत्रता दिवस-2023 के उपलक्ष्य में 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
10 अगस्त को अपरान्ह 12 बजे गाँधी भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति प्रदर्शनी, 04.00 बजे पुलिस लाइन में स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता व 6.00 बजे रसखान प्रेक्षागृह में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 11 अगस्त को 3.00 बजे तिरंगा यात्रा होगी जो पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर शहीद उद्यान तक जाएगी। सायं 6.00 बजे एक शाम शहीदों के नाम (स्थानीय कलाकारों द्वारा) कार्यक्रम का आयोजन गाँधी भवन में किया जाएगा। 12 अगस्त को गाँधी भवन में 12.00 बजे रंगोली प्रतियोगिता व सायं 7.00 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 13 अगस्त को प्रातः 6.00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में सदभावना क्रिकेट मैच व सायं 6.00 बजे रसखान प्रेक्षागृह में स्थानीय बैण्ड ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को प्रातः 6.00 बजे आजादी मैराथन होगी जो स्पोर्ट्स स्टेडियम से पुलिस लाइन तक जाएगी। अपरान्ह 4.00 बजे रसखान प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सायं 6.30 बजे विभाजन विभीषिका दिवस पर कैंडल मार्च होगा जो रसखान प्रेक्षागृह से गाँधी भवन होते हुए शहीद स्मारक उद्यान तक जायेगा। 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रातः 10.00 बजे गाँधी भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन सम्मान कार्यक्रम होगा। सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं।हरदोई। स्वतंत्रता दिवस-2023 के उपलक्ष्य में 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगेः-जिलाधिकारी
ina
0
Comments
Post a Comment