हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान ससमय सुनिश्चित किया जाए। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस से लंबित भुगतान को लेकर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त तक 15 अगस्त से पूर्व के सभी भुगतान कराए जाएं। ई कवच पोर्टल पर फीडिंग कार्य की प्रगति बढ़ाई जाए। 

आयुष्मान भारत के अंतर्गत ससमय नियमानुसार भुगतान कराया जाए। शिकायतों का जल्द निस्तारण कराया जाए। नए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लायी जाए। अस्पतालों में मरीजों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।बैठने व पेयजल की उचित व्यवस्था करायी जाए। रोगी कल्याण समिति के मद में खर्च व्यय का सत्यापन कराया जाए। हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों के निर्माण में तेजी लायी जाए। उन्होंने निर्मित भवनों के हैंडओवर का कार्य पूरा होने तक स्वास्थ्य विभाग के जेई का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्मित हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों में विद्युत संयोजन सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहिताश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post