हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीआरएस की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु के पंजीकरण को बढ़ाया जाए। पंजीकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि ग्रामों में ग्राम पंचायत अधिकारी तथा नगरीय निकायों में अधिशासी अधिकारी पंजीकरण के लिए उत्तरदायी होंगे।
उन्होंने कहा कि सभी पंजीकरण इकाइयों को सक्रिय किया जाए। उपनिदेशक जनगणना एके सिंह सोमवंशी ने आरबीडी ऐक्ट के प्रावधानों के अनुसार पंजीकरण की प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहिताश कुमार, सांख्यिकीय अन्वेषक जनगणना कुमार सत्यम, जिला प्रभारी जनगणना विनय वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment