हरदोई। बिजली मैकेनिक का शव उसके मकान के ऊपरी कमरें में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता तब हुआ जब कमरें से बदबू आई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस शव को बरामद कर आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि रामपुर निवासी मुन्ने खां एफसीआई में नौकरी करते थे और शहर के सराय थोक पूर्वी नटवीर पुलिया के पास रहा करते थे।मुन्ने खां के चार बेटे और दो बेटी थी। एक बेटी की पहले मौत हो चुकी थी। दो बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं और दो बेटे 28 वर्षीय अरशद और उससे छोटा असद शहर में रह रहे थे। अरशद बिजली मैकेनिक था और असद फ्रिज का काम करता था। पड़ोसियो के मुताबिक गुरुवार की सुबह मुन्ने खां के मकान से बदबू आने पर मकान में नीचे रह रहे अरशद के छोटे भाई असद ने पड़ोसी लोगों को बताया। ऊपर कमरें में झांक कर देखने गए लोग बदबू की वजह से वहां नहीं रुक सके, उसके बाद यूपी-112 पर कॉल की गई। वहां पहुंची पीआरवी टीम ने कमरें में देखा तो वहां अरशद का शव फांसी पर लटक रहा था। शव कई दिनों का लग रहा था। अरशद नशे का आदी था,उसने तखत पर कुर्सी रख कर पंखे के हुक में रस्सी बांध कर फांसी लगा कर आत्महत्या की,ऐसा कहा जा रहा है। बताते हैं कि मां-बाप की मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि नशे की आदत के चलते अरशद की उसके भाई असद से पटरी नहीं खाती थी। दोनों भाई अलग-अलग रहते थे। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए इस बारे में वहां आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Post a Comment