हरदोई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम किशोर के नेतृत्व में लक्ष्य इंटरप्राइजेज पिहानी रोड से मिर्च पाउडर का सैम्पल संग्रहित किया तथा पिहानी कस्बा स्थित अचल ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में रिफाइंड पामोलिन ऑयल में मिलावट के संदेह पर नमूना लेने के लिए टीम प्रतिष्ठान में गई तो व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता एवं उनके पुत्र अचल गुप्ता द्वारा व्यापार मंडल पदाधिकारी कृष्ण पाल राठौर उर्फ गुड्डू राठौर,लाल बहादुर सिंह तथा अन्य व्यापारियों को फोन करके बुलाया। 

जिसके उपरांत व्यापारी कृष्णपाल राठौर उर्फ गुड्डू राठौर ,लाल बहादुर सिंह, एवं अन्य द्वारा नमूने संग्रहण की कार्रवाई बाधित की तथा नमूना लेने से खाद्य टीम को रोका यह खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। जिस के संबंध में नियम अनुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। संबंधित राकेश कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर पूर्व में भी खाद्य तेल का नमूना संग्रह किया गया था जो जांच के दौरान अवमानक पाया गया था।जिसके संबंध में सक्षम न्यायालय में वाद दायर भी किया गया था। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर,सुभाष चंद्र मौर्य, अजीत सिंह , अनुराधा कुशवाहा एवं अनिरुद्ध गंगवार एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post