• प्रबंधक ने उत्साह वर्धन करते हुए बच्चों को किया पुरस्कृत 

हरदोई। बच्चों के हुनर को निखारने के लिए पिहानी कस्बे के आरपीएसएम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी नन्ही-नन्ही उंगलियों से ऐसी चित्रकला उकेर कर सामने रखी कि देखनें वालों ने दांतों तले अपनी उंगलियां दबा ली। उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक रजनीश शुक्ला ने सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान डा.उस्मान खान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

विद्यालय में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे शामिल हुए। जिसमें प्रथम पुरस्कार तुला खान,प्रज्ञा राठौर,आर्यन प्रसाप सिंह,अविन मिश्रा,ओम सुधांशु वर्मा,आदर्श वैश्य,नक्रीत कौर,उमम खान को दिया गया। जबकि द्वितीय पुरस्कार साक्षी वर्मा,, मोहम्मद आसिद खान,आरुषि पाल,पवन कुमार,सोनम यादव,आयुषी त्रिपाठी,पीयूष ,मोहम्मद अबूज़र खान,आर्या गुप्ता, डिम्पल पाल,शिवा यादव,राजीव सिंह,सनी कुमार,अभय प्रताप सिंह,अंश शर्मा,विष्ठा मिश्रा व शशांक पाल को दिया गया। इसके अलावा तृतीय पुरस्कार के लिए केसरखन्ना,अमित कुमार,सूयाश सिंह,आयशा खातून,पियुश त्रिपाठी,अमन कुमार, कंद्रासी शुक्ल,गौरी सिंह,करन सिंह, हार्दिक शुक्ला और सानिया ज़ेहरा को चुना गया। प्रबंधक रजनीश शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा , निहारिका सिंह ,अंशुमान सिंह और अंबिकेश बाजपेयी के साथ सारा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post