हरदोई। 24 से 27 अगस्त तक शाहजहांपुर के गांधी भवन में आयोजित हुए "शाहजहांपुर महोत्सव" में हरदोई ने एक बार फिर परचम लहराया है। दरअसल इस महोत्सव में प्रतिष्ठित "किशोर अवार्ड" सर्वश्रेष्ठ गायक को दिया जाता है। इस बार 14वां सीज़न था और ये अवार्ड हरदोई के गायक अभिषेक द्विवेदी को मिला है। अभिषेक किशोर कुमार के फैन भी हैं और विभिन्न मंचों पर उनके गानों को गाते रहते हैं। अभिषेक ने अपने गायन कैरियर की शुरुआत 2018 में अंतर्ध्वनि कार्निवल कार्यक्रम से की थी।
अभिषेक ने विभिन्न मंचों से अपनी गायन प्रतिभा प्रदर्शित की है। वे गायन वीडिओज़ यूट्यूब और इंस्टाग्राम के एकाउंट्स पर भी शेयर करते रहते हैं। देर रात तक दो दर्जन प्रतिभागियों के बीच चले मुकाबले पहले राउंड के बाद टॉप 13 प्रतिभागियों का चयन किया गया तत्पश्चात 9 प्रतिभागियों में से निर्णायकों द्वारा सुर लय ताल को परखते हुए विजेता के रूप में हरदोई के अभिषेक द्विवेदी का चयन किया गया। बीती रात शाहजहाँपुर महोत्सव में प्रतिष्ठित किशोर अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने इसे अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ क्षण बताए। ज्ञात हो इस अवार्ड के तहत एक ग्रैंड ट्रॉफी तो मिलती ही है साथ ही 5 हज़ार एक सौ रुपये का कैश प्राइज़ भी दिया जाता है। पिछला सीज़न भी हरदोई की ही अनुषा त्रिवेदी ने जीता था। निर्णायक के तौर पर मो अजीज़, सृष्टि परिहार व शिखा शुक्ला रहीं। कार्यक्रम के आयोजक व क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के डायरेक्टर नरेंद्र सक्सेना ने सभी का आभार जताया।
Post a Comment