• भेरिया-उमरिया मे हुए हमलें में तीन किसान ज़ख्मी

हरदोई। गोमती नदी के किनारे बसे गांवों में खूंखार तेंदुआ वहां के लोगों के लिए दहशत का सबब बना हुआ है। अपने-अपने खेतों की रखवाली कर रहे किसानों पर उसी तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया,जिसमे तीन किसान ज़ख्मी हो गए। उसके बाद से वहां और भी दहशत फैल गई।

प्रतितात्मक तस्वीर 

बताया गया है कि अतरौली थाने के गोमती नदी किनारे कई दिनों से खूंखार तेंदुए ने दहशत फैला रखी फैला रखी है है। तेंदुआ वहां आए दिन किसी न किसी पर हमला कर देता है।पिछले दिनों भीखपुर ऐमा व मढ़िया जैसे गांवों मे कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। लेकिन अभी भी वन विभाग के अधिकारी इससे बिल्कुल बे-खबर है। कहा जाता है कि अगर कोई ग्रामीण या किसान वन विभाग से तेंदुए की शिकायत करता है तो उसके अधिकारी 'आए और आ कर चले गए' वाली थीम अपनाते हैं। लोगों का कहना है कि न तो कांबिंग की जाती है और न ही उसे काबू करने की रणनीति बनती है,जिससे कि लोगो को राहत मिल सके। सोमवार को गोमती नदी के किनारे बसे भेरिया-उमरिया के किसान अपने-अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। उसी बीच तेंदुएं ने वहीं के कल्लू,राजेन्द्र व रामसागर के ऊपर हमला कर उन्हें बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। इसका पता होते ही वहां के लोग दहशत के मारे इधर-उधर दुबक गए। इतना सब कुछ होने के बाद भी वन विभाग बिल्कुल खामोश है और इसी वजह से गांव वाले इसके लिए वन विभाग को ज़िम्मेदार ठहरा रहें हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post