पिहानी। उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण बोले, भाजपा गंगा जैसी, चाहे जो डुबकी लगाए पवित्र हो जाए। कस्बे के करावा तिराहा पर भाजपा नेताओं ने मंत्री लक्ष्मी नारायण का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया । कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण लखनऊ से चलकर सलेमपुर गांव में बने मंदिर पर रुद्राभिषेक करने के लिए आए थे। इस मौके पर मंत्री लक्ष्मीनारायण ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये कर्जा माफ किया।भाजपा तो गंगा जैसी है, यहां जो आएगा डुबकी लगाएगा पवित्र हो जाएगा।

  • लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुंचा रही योगी सरकार 

मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से उन्नति कर रहा है। सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। उन्नति के पांच रास्ते हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, यातायात का साधन सड़क परिवहन और रोजगार। कोरोना जैसी आपदा पहली बार आई, जब साइकिल से लेकर हवाई जहाज तक पूरी दुनिया में बंद हो गए। ऐसी स्थिति का भारत में बड़ी हिम्मत के साथ मुकाबला किया। इस दौरान एक विपक्षी का भी मुंह नहीं खुल पाया। सभी के खाने-पीने की व्यवस्था सरकार ने की।

किसी के पास राशन कार्ड ना भी हो फिर भी उसे खाद्यान्न उपलब्ध कराया। कोई भी भूखा न रहने पाए।  भाजपा नेता अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में धीरज गुप्ता ,अरुणेश तिवारी ,आदर्श सिंह ,रामदास कटियार ,अरुण गुप्ता अजय सिंह ,मोनू मुजाबिर हुसैन जैदी, सुनील मौर्या ,कुलदीप कुशवाहा प्रदीप अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post