हरदोई। सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरे यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की मंज़ूरी मिलने के बाद 51 सदस्यीय ज़िला कमेटी का गठन किया है। कमेटी में 12 उपाध्यक्ष,एक महासचिव कोषाध्यक्ष,19 सचिव और 18 सदस्य शामिल किए गए हैं। इस बार कमरुद्दीन को महासचिव बनाया गया है,जबकि अभी तक इस ज़िम्मेदारी को निभाते चले आए अजय सिंह पाल को उपाध्यक्ष के अलावा उन्हें कार्यालय प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
ज़िलाध्यक्ष वीरे यादव ने अजय सिंह पाल के अलावा डा.आर्दश दीपक मिश्रा,डा.अरुण मौर्या, राहुल गुप्ता,विप्र कुमार पटेल, राजपाल उर्फ राजू गौतम, हफीज़ मंसूरी,धीरज सिंह चौहान, जगमोहन राजपूत, धर्मवीर सिंह यादव, अलंकार सिंह और यदुनंदन लाल वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। कमरुद्दीन को महासचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अवनि कांत बाजपेई को कोषाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा गीता सिंह, उपेंद्र कुमार रावत, छत्रपाल उत्तर, उमेश चन्द्र शर्मा,वसीउर्रहमान,आलोक श्रीवास्तव,वसीम अहमद वारसी,अमीर चन्द्र शास्त्री, यादवेन्द्र सिंह यादव,पचनू वाल्मीकि, अशोक कुमार सक्सेना, चन्द्रशेखर पाल, चंद्रहास यादव,सरिता यादव, सुधाकर कश्यप, अमित अवस्थी और चांद मियां को सचिव नामित किया गया है। जबकि रामप्रताप यादव,नसीम अहमद,विजय कुमार यादव, दिनेश चन्द्र यादव,मुब्बशिर एहतेशाम ज़ुबैरी,मिथिलेश राजपूत, सतीश शर्मा,शैलेश कुमार सैनी,जागेश्वर पाल,विजय श्री गौतम, रामचंद्र राठौर, रजनीश कुमार 'चन्दन शुक्ला',सीमा देवी कठेरिया, प्रदीप राजवंशी, दिलीप कुमार यादव और हारून अंसारी को पार्टी की ज़िला कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया गया है।
Post a Comment