हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाना है, इसी क्रम मे 09 अगस्त, 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, ब्लॉक, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, विद्यार्थियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाई जायेगी। 

कि मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा । मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा। उन्होंने कहा कि जनपदवासी पंच प्रण की शपथ लेते हुए भारत सरकार की वेबसाइट-merimaatimeradesh.gov.in पर सेल्फी (सामूहिक/एकल) अपलोड कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post