हरदोई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया है कि भारत सरकार व शासन के निर्देशानुसार PM Young Achievers 'Scholarship Award Scheme for Vibrant India PM YASASVI योजनान्तर्गत ओबीसी एवं अन्य छात्रों को टाप क्लास शिक्षा प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजाति श्रेणियों से सम्बन्धित व्यक्ति जिनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक न हो वे इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त तक कर सकते है।
चयन हेतु परीक्षा 29 सितम्बर को होगी। अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। आवेदन के लिए दस्तावेज छात्र के पास एक वैध कार्यात्मक मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, आधार से जुड़ा बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य से कहा है कि अपनी संस्था के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को अवगत कराने के साथ निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन क्रियान्वन प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Post a Comment