बघौली\हरदोई। ब्लाक अहिरोरी में स्थित बंजर बाबा में  आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन‌ जिला कार्यकारिणी की  बैठक कैप्टन सतीश सिंह के आवास पर हुई जिसमें प्रदेश प्रदेश सचिव कैप्टन सतीश सिंह की अध्यक्षता में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता बेलफेयर एशियन द्वारा प्रदेश स्तरीय जन जागरण रथ  यात्रा के रूट चार्ट पर विधिवत चर्चा हुई जन जागरण यात्रा के दौरान जिला प्रशासन व उपभोक्ताओं को अवगत करने जन जागरण यात्रा के ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में चर्चा हुई। 

जन जागरण यात्रा सहयोग राशि पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद जिला अध्यक्षअनिल अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष ,अखिलेश शुक्ला एवं जिला उपाध्यक् उदय प्रताप ,जीवा मल्लावां ब्लाक से रामचरण माधवगंज से विष्णु नारायण एवं वसीम भाई तथा अहिरोरी ब्लाक अध्यक्ष पवन सोनी एवं ब्लॉक संयोजक अजय कुमार सिंह व दुर्गेश शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी ने विचार व्यक्त किए। बैठक में जिला संगठन मंत्री सुधीर सिंह ने सभी गणमान्य लोगों का  आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post