हरदोई। सवायजपुर विधानसभा के अन्तर्गत ग्रामसभा अरवल थाना क्षेत्र के अदनिया गांव में परिवार की भूख से तड़पता देख परेशान मजदूर ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है सोमवार को समाजसेवी एवं मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक ने पहुंचकर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की है।

अरवल थाना क्षेत्र के अदनिया गांव निवासी वेदपाल 27 पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ ने शनिवार की रात अपनी झोपड़ी के अंदर पत्नी के साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी वही पत्नी ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उसका परिवार तीन दिनों से भूखा था जिसके चलते उसके पति ने जब अपने परिवार को भूख से तड़पता देख तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की रात सवाईपुर की एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार राजेश कुमार सिंह ने पहुंचकर परिजनों को किसी प्रकार समझा कर शांत कराया सोमवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार एवं तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला ने पहुंच कर मृतक का अंतिम संस्कार कराया और शौचालय आवासीय पट्टा आवास राशन कार्ड अंत्योदय मृतक की पत्नी की पेंशन आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा की है वही समाजसेवी मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद की है दो बच्चियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। 

समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि भीषण बाढ़ के चलते लोग खाना नहीं बन पा रहे हैं जिसके चलते बुधवार से ग्रामवासियों के लिए  भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post