हरदोई। उपक्रीड़ाधिकारी मन्जू शर्मा ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, हरदोई के द्वारा हाकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त 2023 को खेल दिवस के शुभ अवसर पर 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की दो दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 


इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/नगर निगम का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इन्ट्री निःशुल्क है । इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 28 अगस्त 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे होगा। इच्छुक टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सूची 28 अगस्त 2023 को प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post